खेतड़ी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि, सुशासन दिवस के रूप में हुआ आयोजन
खेतड़ी नगरपालिका क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी सुशासन दिवस के रूप में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजेश शाह के नेतृत्व में मनाईं गई। इस अवसर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दे उनके विचारों,राष्ट के लिए उनका योगदान और सुशासन की अवधारणा को स्मरण किया गया। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजेश शाह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सदैव राष्ट उन्नति के समर्पित थे। हमें उनके विचारों को सुशासन के रूप में जन-जन तक पहुंचाना है। इस मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।