
भाजपा कार्यालय पर मनाई अटल जयंती
भारत रत्न, प्रखर राष्ट्रवादी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी के पावन अवसर पर जाटोली मंडी सिथित कार्यालय, (श्री श्याम सर्विस स्टेशन)भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा,गुरुग्राम महानगर में अटल स्मृति वर्ष के अंतर्गत दीपोत्सव का आयोजन आज प्रातः 11 बजे नगर परिषद पटोदी जाटोली मंडी के सम्मानित पूर्व सैनिक श्री किशोर चौहान जी की अध्यक्षता मे किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे नगर परिषद पटोदी जाटौली के चेयरमैन प्रवीण ठाकरिया जी रहे। कार्यक्रम की अगुवाई प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा मास्टर सुरेन्द्र चौहान ने की।सभी उपस्थित लोगों ने अटल जी के तस्वीर के सामने पुष्प अर्पित कर व दीप प्रजवलित कर उनको स्मरण कर कोटि कोटि नमन किया।इस अवसर प्रवीण ठाकरिया ने अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि देश के प्रति अटल जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है और हम सबको उनके कदमो पर चलना चाहिए। मौजूद भाजपाईओ ने भारत माता की जय व अटल जी अमर रहे के नारे लगाए।प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा मास्टर सुरेन्द्र चौहान व पूर्व ज़िला सचिव प्रवीण कौसिक ने बताया कि अटल जी जैसे महान विचारक, वक्ता व निडर नेता ने प्रधानमंत्री के रूप मे बहुत ही सराहनीय कार्य कर देश पर अमिट छाप छोड़ी है। और भारतीय जानता पार्टी मे इन्होने अहम भूमिका निभाई है और इनके नेतृत्व मे दुश्मन देश के पसीने छूट रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ वार्ड पार्षद रवि चौहान, कृष्ण ठाकरिया,अनिल वोहरा, करमबीर यादव, पूनम जैन, प्रवीण कौशिक,अक्षय शर्मा,सूबेदार किशोर चौहान,राकेश शर्मा उर्फ़ टिल्ली सुनील परमार, सोनू परमार,करण सिंह लखेरा, शमसेर सिंह, शिवचरण सिँह व सभी युवा साथी मौजूद रहे।