
संगीत साधना एवम साहित्य सोसायटी द्वारा मोहम्मद रफी साहब के 101 वी जन्मजयंती पर केक काट कर याद किया।
मोहम्मद रफी के 101 वी जन्म जयंती पर संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी द्वारा केक काटकर उन्हें याद किया
रिपोर्ट - भगवानदास शाह ✍️
जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश
सुरो के बादशाह गायकी के पितृ पुरुष एवं पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित विश्व प्रसिद्ध गायक मो रफी साहब की 101 वी जन्म जयंती मनाई गई,संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख अथिति श्रीमान अशोक सिंघानिया जी उद्योगपति एवं समाज सेवी वन देवी मंगल माता मंदिर के अध्यक्ष
सिंघानिया जी ने कहा कि जिले के लिए संगीत के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था ने मुझे बुलाया में आभारी है,एवं संस्था को जो भी मेरे लायक सेवा होगी उस के लिए तैयार हु , इस अवसर पर संगीत साधना संस्था के अध्यक्ष विलास गोसावी ने उपस्थित अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया,पिछले माह आयोजित अंताक्षरी स्पर्धा में A ग्रुप विजेता टीम को 500 रु नगदी पुरस्कार टिम लीडर सैयद शकील मुन्ना भाई को प्रदान किया गया,साथ ही संगीत साधना संस्था के सचिव रवि पांडे जी के विवाह वर्ष गांठ के उपलक्ष पर उनका भी स्वागत किया गया,इस अवसर पर संगीत साधना संस्था के उपाध्यक्ष प्रदीप तिवारी, सैयद शकील मुन्ना भाई,वरिष्ठ सदस्य दिलीप जोशी पूनमचंद पांडे ,ठाकुर वीरेंद्र सिंह चित्रकार,मधुकर वाघले बलराम सुखदाने गुलाब सोनार हरीश राठौर कैलाश चानदोलकर जिकेश मगरे नीलेश महाजन प्रिया यादव,जय श्री चांदोलकर ,प्रदीप जोशी ,ईश्वर महाजन,वासुदेव चौधरी , डॉ प्रकाश पाटिल डॉक्टर दीपक देवरे,दिलीप सिरतूरे ,सुदामा इंगले इकबाल खान जितेंद्र भावसार, दिलीप कटियार ,अली आमिर, भगवानदास शाह ,अरमान खान, नूरुद्दीन बर्तन वाले, आशीष सोनरिस, भास्कर चालसे शांताराम गंवई,सहित कई सदस्य उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन प्रदीप तिवारी ने किया।