अटल जी की 101वीं जयंती पर पीएम मोदी ने लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का किया उद्घाटन
पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती के पावन अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ के उद्घाटन हेतु आयोजित भव्य समारोह सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने श्रद्धेय अटल जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का जीवन राष्ट्रसेवा, लोकतांत्रिक मूल्यों और सुशासन का प्रेरणास्रोत है। ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ आने वाली पीढ़ियों को अटल जी के विचारों, आदर्शों और राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान से प्रेरित करेगा।
समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, केंद्रीय एवं राज्य मंत्रिगण, जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।