logo

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल ने किया पुतला दहन


फतेहगंज पश्चिमी। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल, बरेली महानगर ब्रजप्रांत के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में बरेली के झुमका चौराहा पर बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन कर जोरदार प्रदर्शन किया।
यह विरोध प्रदर्शन राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष रोहित गंगवार के नेतृत्व एवं अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस मौके पर रोहित गंगवार ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार, नृशंस हत्याएं और उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो मानवता को शर्मसार करने वाली हैं। उन्होंने केंद्र सरकार और अंतरराष्ट्रीय मंचों से मांग की कि ऐसे कृत्यों में संलिप्त दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।
कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अमित कुमार गंगवार, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला मीडिया प्रभारी विजय मौर्य, तहसील मंत्री शिवा राठौर, जिला उपाध्यक्ष दीपक, जिला मंत्री आदेश गंगवार, फतेहगंज पश्चिमी नगर अध्यक्ष डॉ. मुदित प्रताप सिंह, वार्ड अध्यक्ष विजय (वार्ड संख्या 37) सहित लगभग 100 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और कार्यक्रम के समापन पर कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर हिंदू समाज की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।

0
365 views