logo

अटल जी की जन्म शताब्दी पर तीन दिवसीय उत्सव का भव्य समापन, वक्ताओं ने दी भावांजलि

गोरखपुर। जय गुरुदेव बाल विद्या मंदिर टिकुलियाडाड़ और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी स्मरण उत्सव का भव्य समापन हुआ। बेलघाट स्थित 'द चंद्रकांता पैलेस' के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन विचार गोष्ठी और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गौतम खट्टर और रामचंद्र शाही ने अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्वलन के साथ किया। अतिथियों ने अपने संबोधन में अटल जी को युगपुरुष बताते हुए कहा कि उनके विचार और राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव मार्गदर्शक रहेगा।
कार्यक्रम के संयोजक सत्यम राय और जय गुरुदेव बाल विद्या मंदिर के सचिव ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर शैलेश सिंह, शिवेंद्र प्रताप सिंह, उमेश राय, सत्यम गौड़, सुमिरन मौर्य, बजरंगी सिंह, नारद यादव, शिवाजी चंद्र कौशिक और अश्वनी सैनी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

1
630 views