logo

अटल जी की जन्म शताब्दी पर कला एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित, छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

बेलघाट, गोरखपुर। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार को आर.पी.एस. सेंट्रल एकेडमी, बहादुरपुर खुर्द में भव्य कला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जय गुरुदेव बाल विद्या मंदिर, टिकुलियाडाड़ और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ आर.पी.एस. सेंट्रल एकेडमी के डायरेक्टर श्री आलोक सिंह एवं श्री उमेश राय ने अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कौशलेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अटल जी के महान व्यक्तित्व और उनके राष्ट्र के प्रति योगदान से परिचित कराया।
अटल जी के जीवन से सीखें युवा: सत्यम राय
कार्यक्रम के संयोजक श्री सत्यम राय ने अटल जी के जीवन के अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अटल जी मात्र एक राजनेता नहीं बल्कि एक ओजस्वी कवि और महान विचारक थे। सत्यम राय ने आयोजन को सफल बनाने के लिए विद्यालय परिवार के प्रति आभार प्रकट किया।
प्रतियोगिता के परिणाम:
प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसके परिणाम इस प्रकार रहे:
कला प्रतियोगिता:
प्रथम स्थान: अनन्या यादव
द्वितीय स्थान: ऋतुराज
तृतीय स्थान: सौम्य कसौधन
निबंध प्रतियोगिता:
प्रथम स्थान: श्रेया सिंह
द्वितीय स्थान: अंशु यादव
तृतीय स्थान: रितिका
ये रहे मौजूद
इस गरिमामयी अवसर पर शुभम राय, सत्यम गौड़, आकाश और विशाल के साथ-साथ शिक्षक दिवाकर शर्मा, सुजीत सिंह, अभिषेक सिंह, पवन चौधरी और अनुराधा मिश्रा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ और छात्र उपस्थित रहे।

3
395 views