"क्रिशमिश के पावन मौके पर विधायक, नें किए विचार पेश"!
कपुरी :- आज 25 दिसंबर 2025, हल्का सधौरा विधायक मैडम रेणु बाला जी नें क्रिसमिस के पावन मौके पर अपने विचार ऐसे पेश किये, "क्रिसमस त्याग, प्रेम और मानवता की सेवा का संदेश देता है। यह पर्व हमें सिखाता है कि समाज में प्रेम, करुणा और एक-दूसरे के सम्मान से ही सच्ची खुशहाली आती है। इस पावन दिन पर सभी के जीवन में शांति, सद्भाव और सुख-समृद्धि की कामना करती हूँ।
Merry Christmas to all. 🎄"!
+-----