logo

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर भाजपाइयों ने माल्यार्पण कर किया याद

जगनेर । महान राष्ट्वादी, प्रखर वक्ता पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न परम श्रदेय अटलबिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र जगनेर के बूथ संख्या 59 स्थित अग्रवाल एंटरप्राइजेज भाजपा नेता मीतेश अग्रवाल की शॉप पर कार्यक्रम आयोजित कर माल्यार्पण कर उनके जीवन के बारे में चर्चा की जिसमें मुख्य रूप से जगनेर के चेयरमैन कुलदीप गर्ग ,मनोज सिंहल ,मीतेश अग्रवाल,अंशू बिंदल,अमित बिंदल,सौरभ गर्ग,चंद्र शेखर शर्मा,मुनेश तोमर,रामगोपाल अग्रवाल,जगमोहन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे

157
3997 views