logo

गुरुवार, 25 दिसम्बर 2025 के मुख्य समाचार


🔶केंद्र का राज्यों को निर्देश: गुजरात से दिल्ली तक अरावली क्षेत्र में खनन के लिए नई लीज देने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा

🔶UP: आज राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी, किले में तब्दील हुई राजधानी; आएंगे ढाई लाख लोग

🔶Unnao Case: उन्नाव मामले में कुलदीप सेंगर की जमानत को चुनौती देगी CBI, सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला

🔶Christmas 2025: क्रिसमस की खुशियों से सजी दिल्ली, गिरजाघर रोशनी से जगमगाए, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

🔶कनाडा में भारतीय महिला हिमांशी खुराना की हत्या, पार्टनर अब्दुल गफूर फरार

🔸योगी सरकार ने बसों के लिए 'स्पीड लिमिट' और 'स्टॉपेज' नियम किए लागू, अल्कोहल टेस्ट अनिवार्य

🔸अमेरिका में अवैध भारतीयों पर 'सर्जिकल स्ट्राइक'... बिना वैध दस्तावेजों के ट्रक चला रहे 30 गिरफ्तार

🔶तमिलनाडु में सरकारी बस का टायर फटने के बाद दो कारों से टकराई; 7 लोगों की मौत

🔶केंद्र की 3 नई एयरलाइंस को हरी झंडी:शंख एयर, अलहिंद एयर और फ्लाई एक्सप्रेस को NOC मिला; एविएशन सेक्टर में मोनोपॉली तोड़ने की तैयारी

🔶शिमला में विंटर कार्निवल का आगाज:महानाटी आकर्षण का केंद्र रही, सांस्कृतिक परेड से शुरुआत, टूरिस्ट रात 10 बजे तक ले सकेंगे आनंद

🔶हिसार में चर्च के सामने हनुमान चालीसा पाठ पर अड़े:हिंदू संगठनों के ऐलान के बाद पुलिस की 3 कंपनियां-वाटर कैनन लगाई; आयोजन आज

🔶Bihar: “जो नहीं भागे, उन्हें तीन महीने में भगा देंगे”, बिहार को नहीं बनने देंगे बदमाशों का पनाहगार, गृह मंत्री का एलान

🔶चुनावी बॉन्ड रद्द होने के बाद भाजपा के चंदे में 50% का इज़ाफ़ा, कई विपक्षी दलों के कुल चंदे से 4.5 गुना अधिक

🔶असम के कार्बी आंगलोंग में तनाव: दो लोगों की मौत, 58 पुलिसकर्मी घायल; इंटरनेट सेवाएं बंद

🔶दिल्ली मेट्रो की तीन नयी लाइनों को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी, 1214 करोड़ रुपये आयेगी लागत

🔶उच्चतम न्यायालय ने राजस्थान में राजस्व गांवों का नाम व्यक्तियों के नाम पर रखने वाली अधिसूचना रद्द की

🔶सरकार लॉन्च करेगी ‘भारत टैक्सी’, ड्राइवरों को मिलेगा पूरा मुनाफा: अमित शाह

🔶अमेरिका और पाकिस्तान की मित्रता पर मोदी सरकार की चुप्पी परेशान करने वाली: कांग्रेस का दावा

🔷विराट कोहली और रोहित शर्मा के शतक:विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली ने 131, रोहित ने बनाए 155 रन; दोनों की टीमें जीती

🔷वैभव सूर्यवंशी ने 39 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा:लिस्ट-ए के सबसे युवा सेंचुरियन, ईशान ने 33 और साकिबुल ने 32 बॉल पर शतक लगाया

0
258 views