
सोनहत के दुधनिया में किसान दिवस पर कार्यक्रम, जैविक खेती को बढ़ावा देने का लिया गया संकल्प
*सोनहत के दुधनिया में किसान दिवस पर कार्यक्रम, जैविक खेती को बढ़ावा देने का लिया संकल्प*
परियोजना के सफल क्रियान्वयन से 35 गांवों के किसानों की बदली किस्मत, उत्कृष्ट कृषक हुए सम्मानित, एचडीएफसी बैंक 'परिवर्तन' एवं वाटरशेड ऑर्गेनाइजेशन ट्रस्ट (WOTR) द्वारा संचालित 'फोकस डेवलपमेंट कार्यक्रम' के तहत विकासखण्ड सोनहत के ग्राम दुधनिया में भव्य किसान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किसानों को इस दिवस के महत्व और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
*35 गांवों में दिख रहा 'परिवर्तन' का असर*
कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा सोनहत क्षेत्र के 35 गांवों में चलाए जा रहे विकास कार्यों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया। परियोजना के माध्यम से भूमि सुधार, जल संरक्षण, उन्नत कृषि पद्धतियों और आजीविका गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन की जानकारी दी गई। मिट्टी परीक्षण (सॉइल टेस्टिंग), मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता और कम लागत में टिकाऊ खेती (Sustainable Agriculture) की व्यावहारिक जानकारी साझा की।
*लाभार्थियों ने साझा किए सफलता के अनुभव*
किसान दिवस के मंच पर कई प्रगतिशील किसानों ने अपने अनुभव साझा किए:
राम कुमार (ग्राम केशगवा): "ग्राम विकास समिति की मदद से मेरे खेत में कुआं बना, जिससे अब खरीफ और रबी दोनों फसलों के लिए पर्याप्त पानी मिल रहा है। सिंचाई के साथ-साथ अब पीने के पानी की समस्या भी दूर हो गई है।"
अंजना सोनपाकर (ग्राम सोनारी): उन्होंने सोलर लिफ्ट इरीगेशन के माध्यम से समूह के स्तर पर खेती में आ रहे सकारात्मक बदलावों के बारे में बताया।
अन्य सफल किसान : अंगवाही से सब्जी उत्पादक हिरेंद्र, घूघरा से रामवती (रागी), सुंदरपुर से राजेश (आम वाड़ी) और दामुज से मोहन रागी ने बताया कि किस तरह आधुनिक तकनीकों ने उनकी आय में वृद्धि की है।
उत्कृष्ट किसानों का सम्मान और संकल्प
कार्यक्रम में परियोजना के प्रगतिशील किसानों, महिला हितग्राहियों और युवा कृषकों को मोमेंटो एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित किसानों और ग्रामीणों ने एकजुट होकर जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का संकल्प लिया, ताकि पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों सुरक्षित रह सकें।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर ग्राम पंचायत दामुज सरपंच श्रीमती सुशीला, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री बालम राम जी, पंच धर्म साय, ग्राम विकास समिति के सचिव राहुल किंडो, शिक्षक विजय कुमार सहित वाटर संस्था की ओर से अंजू कुमार, राम सिंह, वसुंधरा सेवक और सुधान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व कृषक उपस्थित थे।