logo

तीन लाख की ठगी में जालौन SDM की मिलीभगत के आरोप, शिकायत के बावजूद कार्रवाई शून्य

राजू पाठकार
जालौन।एलयूसीसी (LUCC) कंपनी से जुड़े तीन लाख रुपये की ठगी के मामले में अब प्रशासन की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ गई है। पीड़िता द्वारा उपजिलाधिकारी (SDM) जालौन को लिखित शिकायत दिए जाने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई न होना, SDM की संदिग्ध मिलीभगत की ओर इशारा कर रहा है।
मोहल्ला खंडेराव, जालौन निवासी श्रीमती नीतू पत्नी अन्नजी कुमार ने दिनांक 15 नवंबर 2025 को SDM को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उनके पति ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। इलाज के लिए पैसों की सख्त जरूरत होने के बावजूद, एलयूसीसी कंपनी के एजेंट व मैनेजर अनूप कुमार द्वारा निवेश के नाम पर जमा कराए गए तीन लाख रुपये वापस नहीं किए जा रहे हैं।
पीड़िता का आरोप है कि बार-बार गुहार लगाने के बाद भी न तो कंपनी प्रतिनिधियों पर कोई दबाव बनाया गया और न ही कोई जांच शुरू हुई। शिकायत पर पूरी तरह से चुप्पी साध लेना, प्रशासन और ठगों के बीच मिलीभगत की आशंका को मजबूत करता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति का परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है, जालौन SDM स्तर से कोई कार्रवाई न होना बेहद चिंताजनक है। लोगों में यह चर्चा आम है कि क्या प्रभावशाली कंपनी प्रतिनिधियों को प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है?
पीड़िता ने अब जिलाधिकारी और मंडलीय अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की है और कहा है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह मामले को राज्य स्तर तक ले जाएगी।
यह मामला न सिर्फ ठगी का है, बल्कि प्रशासनिक संवेदनहीनता और संभावित मिलीभगत का भी गंभीर उदाहरण बनता जा रहा है।

145
6792 views