logo

डॉ. बी. आर. अंबेडकर प्रीमियर लीग का आज से भव्य शुभारंभ

जालौर (दलपतसिंह भायल)।
निकटवर्ती सियाणा स्थित संघवी क्रीड़ा स्थल में डॉ. बी. आर. अंबेडकर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आज से विधिवत एवं भव्य शुभारंभ हो रहा है। पाँच दिवसीय इस क्रिकेट महाकुंभ को लेकर क्षेत्र के खेलप्रेमियों एवं युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।
आयोजक ध्यानचंद दादालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह पूर्व प्रधान प्रदीप सिंह चौहान, प्रतियोगिता के भामाशाह, जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न होगा। उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया जाएगा तथा खेल भावना का संदेश दिया जाएगा।
इस प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता में जालोर एवं सिरोही जिले की कुल 20 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का आयोजन 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक किया जाएगा। उद्घाटन मुकाबला रामदेव क्रिकेट क्लब सियाणा एवं माँ सुंधा क्रिकेट क्लब आकोली के बीच खेला जाएगा, जिसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है।
प्रतियोगिता के दौरान प्रतिदिन कुल पाँच रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। आयोजन की जिम्मेदारी यंग स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा निभाई जा रही है, जो सफल आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है।
प्रतियोगिता में विजेता टीम को 11 हजार रुपये नकद पुरस्कार एवं आकर्षक ट्रॉफी प्रदान की जाएगी, जबकि उपविजेता टीम को 5 हजार रुपये नकद एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजकों ने अधिक से अधिक संख्या में खेलप्रेमियों से मैदान पर पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने की अपील की है।

24
1854 views