ब्लाइंड विश्व कप विजेता टीम की महत्वपूर्ण सदस्य,एवं बनखेड़ी की बेटी सुनीता सराठे का 26 दिसंबर को भव्य स्वागत
बनखेड़ी । पूरे विश्व में भारत का परचम लहराने वाली ब्लाइंड विश्व कप विजेता टीम की महत्वपूर्ण सदस्य,एवं बनखेड़ी की बेटी सुनीता सराठे 26 दिसंबर को संत रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल बनखेड़ी में होने वाले खेल महाकुंभ का मशाल जलाकर शुभारंभ करेंगी,इसके पश्चात स्कूल बच्चों के साथ नगर की इस बेटी के सम्मान में विशाल सम्मान रैली का आयोजन किया जाएगा जो कि पूरे नगर बनखेड़ी से होते हुए वापस स्कूल पहुंचेगी, स्कूल के प्राचार्य सुमित मिश्रा ने बताया कि हम अपने क्षेत्र की इस प्रतिभा शाली बेटी का सम्मान कर रहे हैं और साथ ही उन्होंने बनखेड़ी नगर वासियों, संस्थाओं एवं सभी खेल प्रेमियों से बेटी सुनीता के स्वागत करने की अपील की है।