logo

नजीबाबाद में जरूरतमंद छात्रों को मिलीं स्कूल जर्सियांः युवा भारत सेवा समिति ने राजकीय इंटर कॉलेज में किया वितरण

नजीबाबाद के राजकीय इंटर कॉलेज में युवा भारत सेवा समिति द्वारा जरूरतमंद छात्रों को जर्सी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी (BDO) दीपक तेवतिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में संस्कार और शिक्षा का समावेश आवश्यक है, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल बनेगा।

तेवतिया ने जोर देकर कहा कि छात्र ही भविष्य का आधार हैं और सही शिक्षा के बिना उनका जीवन अधूरा है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने सामर्थ्य अनुसार जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आएं।

कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव सचिन शर्मा ने सेवा समिति के कार्य की सराहना करते हुए इसे जारी रखने का आग्रह किया। उन्होंने युवाओं को समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। द्रोणा एकेडमी के निदेशक वसीम बक्श ने समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसने बिजनौर जनपद में समाज सेवा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित किया है। सरदार हरप्रीत सिंह ने बताया कि वह पिछले 15 वर्षों से समिति से जुड़े हैं और भविष्य में भी जुड़े रहेंगे। इस्लामी फंड के प्रबंधक नफीस अहमद ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम की शुरुआत नन्ही छात्रा जोया द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष शुभेंदु ने किया। सेवा समिति के उपाध्यक्ष शुभम कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर संदीप बेहल, मनोज शर्मा, अपूर्व विश्वास, वसंत पाल, रविंद्र विद्या भारती बिजनौर के निदेशक श्यामल मंडल, तपन पाल, डॉ. ऋषिपाल कश्यप सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। समिति ने युवा पत्रकार मनोज शर्मा को समाज में उनके योगदान के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने युवा भारत सेवा समिति का आभार व्यक्त किया। समिति ने कॉलेज द्वारा चयनित जरूरतमंद छात्रों को शीतकाल के लिए स्कूली जर्सियां उपलब्ध कराईं। सेवा समिति के निदेशक सफदर आमीन ने भी समिति की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

5
592 views