दिनांक 25/12/2025 आज का न्यूज़
जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ अंतर्गत सरसीवा नगर पंचायत में नहीं रुक पा रहा है रेट माफिया का कारोबार सरसीवा थाना प्रभारी तहसीलदार सभी अधिकारी हाथ धरे बैठे हुए हैं किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है इसमें सब का कमीशन बंधा हुआ है इसलिए कार्रवाई के नाम से पीछे हट रहे हैं महानदी बारेकल घाट से दर्जन ट्रैक्टर से रेत निकालने का सिलसिला जारी है आइमा मीडिया न्यूज़ समाचार विज्ञापन के लिए संपर्क करें राकेश कुमार 9893888920