logo

शालिग्राम तुलसी विवाह पर्व का धार्मिक पौराणिक दिवस की धूम मंदिरों में होंगे विवाह संपन्न आज दिन विशेष

चंडीगढ़ पंचकूला 25 दिसंबर 25 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा प्रस्तुति --- आज बृहस्पति देव जी का वार वीरवार है। माता तुलसी पूजन दिवस (महोत्सव) , आचार्य श्री सुबाहुसागर जी मुनि दीक्षा (जैन) , श्री गोंदवलेकर महाराज पुण्यतिथि , महामना श्री मदनमोहन मालवीय जयन्ती (तारीखानुसार) , श्री अटल बिहारी वाजपेयी जयन्ती (101वीं , सुशासन दिवस) , श्री एन॰ धरम सिंह जयन्ती , योग गुरू बाबा रामदेव जन्म दिवस (60वां) , श्री ज्ञानी जैल सिंह स्मृति दिवस , श्री सरत चन्द्र सिन्हा स्मृति दिवस , श्री नृपेन चक्रबर्ती स्मृति दिवस व क्रिसमस डे (क्रिश्चियन , ईसा मसीह जयन्ती)। आज माता तुलसी जी का भगवान शालिग्राम जी से परिणय बंधन में बंधने का पावन पर्व दिवस है। सनातनधर्म में इस दिन की बहुत महत्व बनी रहती है मंदिरों में सामूहिक तौर पर शालिग्राम तुलसी विवाह संपन्न करवाएं जाते हैं। अन्न के मिठाइयों के भंडारे लगाए जाते हैं। भूखों को खाने को भोजन और सर्दी में गर्म कपड़े दान किए जाते हैं। बृहस्पतिवार को भगवान बृहस्पति देव जी की पूजा करते हुए केले के पेड़ का भी पूजन कर जल अर्घ्य दिया जाता है।

18
7088 views