
खगड़िया/बिहार,
डायट रामगंज संसारपुर खगड़िया में दूसरे दिन प्रशिक्षण जारी
खगड़िया। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान, डायट रामगंज संसारपुर खगड़िया में सामाजिक विज्ञान के 236 शिक्षक और शिक्षकाएं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आवासीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन शिक्षकों को ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य मनोज कुमार यादव द्वारा बच्चों के लिए पढ़ाई को रोचक बनाने के साथ साथ मनोरंजक बनाने का निर्देश दिया गया। व्याख्याता ज्योति कुमारी और विश्वमोहन राकेश के द्वारा नई शिक्षा नीति के संदर्भ में जानकारी दी गई। व्याख्याता पंकज कुमार पंडित और मधु श्री के द्वारा अध्यापकों को प्रशिक्षण का मॉडल तैयार कर सामाजिक विज्ञान विषय को रोचक बनाया जाना चाहिए ताकि बच्चे पढ़ाई को बोझ न समझे और खेल खेल में भी बच्चे पढ़ाई का आनंद उठा सके। व्याख्याता धर्मनारायण तांती और अवधेश कुमार आलोक ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य छात्रों की चिंतन शक्ति को विकसित करेगा। शिक्षण प्रशिक्षण में बच्चों को नए तरीकों से पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे शिक्षक छात्रों को बेहतर तरीके से बच्चों को पढ़ाएंगे। प्रशिक्षु शिक्षक सिद्धार्थ कुमार, हरिमोहन निराला और प्रशिक्षु शिक्षिका पुष्पा कुमारी और मंजरी कुमारी ने बताया कि शिक्षा के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में निहित उद्देश्य को पूरा करना हम सभी अध्यापकों का कर्तव्य है। ताकि राज्य सरकार के शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य चल रहा है उसे सही तरह से धरातल पर उतारा जा सके। मौके पर प्राचार्य मनोज कुमार यादव, धर्मनारायण तांती, ज्योति कुमारी, पंकज कुमार पंडित, सोनू कुमार, विश्वमोहन राकेश, अवधेश कुमार आलोक, तेजनारायण कुमार, मधुश्री, अंकित सुमन, प्रशिक्षु शिक्षक सिद्धार्थ कुमार, हरिमोहन प्रसाद निराला, रविश कुमार यादव, पुष्पा कुमारी, मंजरी कुमारी, रसना रानी, नीतेश कुमार, संतोष कुमार सिंह, आकाश भारती, गिरधारी कुमार रंजन, सरिता कुमारी, सहित सैकड़ों प्रशिक्षु शिक्षक और शिक्षकाएं मौजूद थे।