logo

खगड़िया/बिहार, पाँच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण डायट खगड़िया में शुरू


खगड़िया। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट खगड़िया में पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। यह प्रशिक्षण 22 दिसंबर से 26 दिसंबर 2025 तक चलेगा। इस आवासीय प्रशिक्षण में जिले के 236 शिक्षक और शिक्षिका का सामाजिक विज्ञान विषय में प्रशिक्षण हो रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य मनोज कुमार यादव ने किया। बता दें कि मनोज कुमार यादव ने बताया कि मध्य विद्यालय के 236 शिक्षक और शिक्षिका का आवासीय प्रशिक्षण डायट रामगंज, संसारपुर खगड़िया में हो रहा है। प्राचार्य मनोज कुमार यादव ने बताया कि प्रशिक्षण से शिक्षकों के ज्ञान और योग्यता में बढ़ोतरी होती है। तथा प्रशिक्षण से शिक्षकों को अपने काम करने में कुशलता से काम करने में मदद मिलती है। व्याख्याता डॉक्टर विक्रांत भास्कर ने बताया कि सतत व्यावसायिक विकास योजना के तहत सभी शिक्षकों का प्रशिक्षण होगा। यह प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण है। इस प्रशिक्षण से शिक्षक के पढ़ाने के कौशल में भी विकास होगा। व्याख्याता पंकज कुमार पंडित ने बताया कि इस प्रशिक्षण से शिक्षकों में नई चेतना, विकास, समझ और सहयोग का विकास होगा। व्याख्याता धर्मनारायण तांती ने बताया कि प्रशिक्षण से शिक्षकों को अपने काम में स्वायत्तता और आत्मविश्वास की भावना बढ़ती है। वरीय व्याख्याता मोहम्मद औरंगजेब ने बताया कि प्रशिक्षण से शिक्षकों को अपने कार्य में वांछित तरीके से काम करने में मदद मिलती है। व्याख्याता मधुश्री ने बताया प्रशिक्षण से शिक्षकों में नई ऊर्जा के साथ अपने कार्य को मुकाम तक पहुंचाने में मदद मिलती है। प्रशिक्षु शिक्षक सिद्धार्थ कुमार और हरिमोहन प्रसाद निराला ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों में निहित शिक्षक की नई तकनीक अवगत कराया जा रहा है। यह प्रशिक्षण शिक्षकों में निहित शिक्षक की तकनीक को बेहतर करने शिक्षकों के संवर्धन के लिए काफी लाभदायक होगा। प्रशिक्षु शिक्षिका पुष्पा कुमारी, मंजरी कुमारी और रसना कुमारी ने बताया कि महिला शिक्षकों के लिए स्कूटी परिचालक से संबंधित प्रशिक्षण का भी व्यवस्था किया गया है। मौके पर प्राचार्य मनोज कुमार यादव, वरीय व्याख्याता मोहम्मद औरंगजेब, व्याख्याता डॉक्टर विक्रांत भास्कर, पंकज कुमार पंडित, धर्मनारायण तांती, अर्चना कुमारी, सोनू कुमार, विश्वामोहन राकेश, निभा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, प्रशिक्षण प्रभारी वीरेंद्र कुमार, मधु श्री, तेजनारायण कुमार, निकहत प्रवीण ,अंकित सुमन, प्रशिक्षु शिक्षक सिद्धार्थ कुमार, हरिमोहन प्रसाद निराला, रविश कुमार यादव, नीतेश कुमार, आकाश भारती, गिरधारी कुमार रंजन, संतोष कुमार सुमन, प्रशिक्षु शिक्षिका पुष्पा कुमारी, रसना कुमारी, मंजरी कुमारी सभी प्रशिक्षु शिक्षक और शिक्षिका मौजूद थे।

0
0 views