अटल संकल्प जन सेवा का संकल्प
अटल संकल्प, जनसेवा का संकल्प।
यवनिका गार्डन, पंचकूला से ‘अटल जन सेवा’ को समर्पित मैराथन का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री श्री Nayab Saini जी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।
हरियाणा पुलिस के बैच संख्या 93 के जवानों की सहभागिता वाली यह दौड़, 39 सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण के बाद उनके अनुशासन, आत्मबल और कर्तव्यनिष्ठा को दर्शाती है।
ग्रामीण और शहरी पृष्ठभूमि से आए इन जवानों की एकजुटता यह संदेश देती है कि सेवा, समर्पण और साहस ही हरियाणा पुलिस की असली पहचान है।
प्रदेश की सुरक्षा और जनविश्वास को नई ऊर्जा देने वाला यह प्रयास हम सभी के लिए गर्व का विषय है।