logo

फतेहगंज पश्चिमी को मिले नवनियुक्त थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह, सख्त पुलिसिंग से अपराधियों में भय और जनता में विश्वास का संदेश


बरेली। फतेहगंज पश्चिमी थाने में नवनियुक्त थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह ने विधिवत रूप से कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और आम जनता में पुलिस के प्रति भरोसा तथा अपराधियों में भय का माहौल बनाया जाएगा।
नवनियुक्त थाना प्रभारी से मुलाकात करने पहुंचे पत्रकार प्रवन पाण्डेय, बबलू, गौरव गुप्ता, सचिन सिंह एवं अखिल गोस्वामी ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। पत्रकारों ने उम्मीद जताई कि प्रयागराज सिंह की तैनाती से क्षेत्र में सख्त, निष्पक्ष और प्रभावी पुलिसिंग देखने को मिलेगी।
कार्यभार संभालने के पश्चात थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह ने पुलिस स्टाफ से परिचय प्राप्त किया और थाना क्षेत्र की वर्तमान कानून-व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सर्दी के मौसम को देखते हुए रात्रि गश्त को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा।
थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि स्मैक तस्करी एवं नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। नशे के धंधे में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आम जनता की समस्याओं का त्वरित और निष्पक्ष समाधान पुलिस की प्राथमिकता रहेगा।
गौरतलब है कि पूर्व थाना प्रभारी अभिषेक कुमार एक माह की छुट्टी पर गए हुए हैं, जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर प्रेमनगर थाना प्रभारी रहे प्रयागराज सिंह को फतेहगंज पश्चिमी का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।
नवनियुक्त थाना प्रभारी की तैनाती से क्षेत्रवासियों में बेहतर कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की उम्मीद जगी है।

1
297 views