यूपी पूर्वांचल के ब्राह्मण विधायकों ने लखनऊ में एक साथ बैठक कर बढ़ाया सियासी पारा, चर्चाओं का माहौल गर्म........
कल रात कुशीनगर के विधायक पी.एन.पाठक के लखनऊ आवास पर उर्वांचल के सभी ब्राह्मण समाज के विधायकों की एक महत्वपूर्ण और रणनीतिक बैठक संपन्न हुई।
बैठक में संगठन की मजबूती,आगामी राजनीतिक रणनीति और समाज से जुड़े अहम मुद्दों पर गंभीर व सार्थक चर्चा हुई।
सूत्रों की मानें तो यह बैठक ब्राह्मण समाज के नई पीढ़ी में हो रहे बदलाव, विलुप्त होते पुराने संस्कारों को पुनः लाने के लिए कार्य करने और आने वाले समय में राजनीतिक समीकरण बदलने का संकेत मानी जा रही है।
लखनऊ से लेकर पूर्वांचल तक इस बैठक को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
यह नेतृत्व, विचार और संगठन — का मजबूत संदेश माना जा रहा है।