logo

निगोहा के उदयपुर गांव में हर घर जल योजना की पानी की टंकी पर चोरों का धावा चार सौ मीटर कॉपर तार किया चोरी

लखनऊ, निगोहां थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव में हर घर जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी की टंकी एक बार फिर चोरों के निशाने पर आ गई। बीती रात अज्ञात चोरों ने टंकी पर लगे सोलर पैनल से लगभग चार सौ मीटर कीमती कॉपर तार काटकर चोरी कर लिए। इस घटना से गांव की जलापूर्ति व्यवस्था बाधित होने की आशंका जताई जा रही है। पानी की टंकी के ऑपरेटर शुभम कुमार पुत्र शाहबदीन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह जब वह टंकी पर पहुंचे तो सोलर पैनल के तार कटे हुए मिले। इसके बाद उन्होंने तुरंत निगोहां थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की

मांग की। शुभम कुमार के अनुसार चोरी गए कॉपर तार की कीमत काफी अधिक है, जिससे विभाग को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ ग्रामीणों को भी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। इस मामले में जलनिगम के एई सुदर्शन कुमार मेहता ने बताया कि बीती रात चोरों द्वारा सुनियोजित तरीके से लगभग चार सौ मोटर कॉपर तार चोरी किया गया है।

उन्होंने कहा कि यह तार सोलर सिस्टम से जुड़ा था, जिससे पानी की टंकी का संचालन प्रभावित हुआ है। वहीं निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और संदिग्धों की तलाश में दबिश दी जा रही है। थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। सरकारी योजना की संपत्ति पर हुई इस चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द सुरक्षा व्यवस्था मजबूत नहीं की गई तो भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई जा सकती हैं। लोगों ने प्रशासन से टंकी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और नियमित निगरानी को मांग की है।

25
1278 views