जानिए नृशंसता की हद किसे कहते हैं?
पृथ्वीराज चौहान को अंधा करके मारा गया !• गुरु अर्जुनदेव जी को गर्म तवे पर बैठाने के बाद उन पर खौलती हुई रेत डालकर मारा गया !• गुरु तेगबहादुर जी.... नृशंस हत्या कैसे की गई Hmmm बताने की जरूरत नहीं !• भाई मतिदास जी.... लकड़ी के दो पाटों में बांधकर, ऊपर से नीचे आरी से चीरा गया !• भाई सतीदास जी.... बड़े कड़ाह में खौलते तेल में डुबाकर मारा !• भाई दयाला जी.... रुई में लपेटकर जिन्दा जलाया !• गुरु गोविंद जी के दो मासूम "साहिबजादों" को जिंदा ही दीवार में चुनवा दिया गया !• बाबा बंदा बहादुर को उनकी खाल नोंचते हुए पंजाब से दिल्ली लाने के बाद मारा गया, उनके मुँह में उनके ही बच्चे का दिल ठूँस दिया गया !• छत्रपती संभाजी महाराज को 65 दिन हाल-हाल करके उनकी चमड़ी छीलकर, उनका वध किया गया ! जिस सोच ने सैंकड़ों साल तक ऐसी नृशंसताएँ कीं, उसी सोच ने... 1990 में *कश्मीर के सैंकड़ों हिन्दुओं* के सिर में रॉड ठोककर मारा !.....स्क्वाड्रन लीडर अजय आहूजा को 12 घंटे से ज्यादा समय तक टॉर्चर करके मारा गया ! कैप्टन सौरभ कालिया के साथ हुई नृशंसता को लिखने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं* ! कुछ वर्ष पूर्व ही फरवरी 2020 में, अंकित शर्मा को 2 घंटे से ज्यादा समय तक चाकू के 400 वार करके मारा गया ! लेकिन... फिर भी अगर आपको ऐसा लगता है कि.... मेरे जैसे लोग नफरत फैला रहे है तो... शायद आपको भगवान भी नहीं बचा सकेंगे! हम व्यक्तिगत तौर पर किसी भी पार्टी के खिलाफ नहीं हैं.ऐसे नृशंसता को आप सही दृष्टिकोण से समझेंगे तो ही जान सकेंगे कि महंगाई और तेल के दाम से इतना फ़र्क़ नहीं पड़ने वाला है जितना कि ऐसे राजा को शासन करने का मौका गवां देने से पड़ेगा, जिसने कि धर्म की रक्षा के लिए देश में महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं !