logo

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में मेला ग्राउंड, ग्वालियर में आयोजित अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट की तैयारियों को देखा

यशस्वी केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री Amit Shah जी के मुख्य आतिथ्य में कल मेला ग्राउंड, ग्वालियर में आयोजित ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट’ की तैयारियों को देखा।

इस अवसर पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री Hemant Khandelwal जी, माननीय केंद्रीय मंत्री श्री Jyotiraditya M Scindia जी, माननीय प्रदेश प्रभारी Dr. Mahendra Singh जी, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानन्द शर्मा जी, कैबिनेट में साथी माननीय श्री Tulsi Silawat जी, महाराष्ट्र सह प्रभारी श्री Jaibhan Singh Pawaiya जी तथा सांसद श्री Bharat Singh Kushwah जी उपस्थित रहे।

67
1190 views