शाहजहांपुर में रेलवे ट्रैक पार करते समय एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
शाहजहांपुर में गरीब रथ एक्सप्रेस से टकराकर एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई
शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम ट्रेन से कटकर पांच लोगों की मौत हो गई। ये लोग रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी ट्रेन की चपेट में आ गए। दर्दनाक हादसा देख वहां मौजूद लोगों का कलेजा कांप गया।
दिल्ली-लखनऊ रेल खंड के रोजा जंक्शन पर पॉवर केबिन के सामने मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर 12204 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ ट्रेन से टकराने से बाइक सवार दंपती, दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इंजन में फंसकर बाइक करीब दो सौ मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे में बाइक पर सवार लखीमपुर खीरी जिले के थाना उचौलिया निवासी हरिओम (26), उनके साढू निगोही के थाना बिकन्नापुर निवासी सेठपाल (32), उनकी पत्नी पूजा (26), चार वर्षीय बेटी निधि व डेढ़ वर्ष के सूर्या की दर्दनाक मौत हो गई।