logo

शैल देवी पब्लिक स्कूल, मोतीनगर में त्रिदिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन

सिंदरी। शैल देवी पब्लिक स्कूल, मोतीनगर के प्रांगण में आयोजित त्रिदिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आज दिनांक 24 दिसंबर 2025 (बुधवार) को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय डॉ. श्री भास्कर झा, पूर्व प्रधानाचार्य, स०वि०मं० सिंदरी द्वारा मां सरस्वती एवं बजरंग बली के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा हनुमान चालीसा पाठ के साथ किया गया।

त्रिदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत कुल 32 विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें 102 प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल की। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह के दौरान अभिभाविकाओं के लिए विशेष रूप से म्यूजिक गेंद स्थानांतरण खेल का आयोजन किया गया, जिसमें सुवंती देवी, संगीता देवी एवं प्रीति देवी ने विजय प्राप्त की। विजयी अभिभाविकाओं को भी सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राजू मंडल (मंत्री, सफल इंडिया) तथा अध्यक्ष के रूप में श्री प्रदीप महतो (पूर्व मंत्री, सफल इंडिया) उपस्थित रहे। अतिथियों ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भैया-बहनों के बीच बिस्कुट का वितरण किया।

पूरे कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार सिंह के साथ कर्णेश सिंह, सुधा कुमारी, विजेता कुमारी, सीमा कुमारी, नीलम वर्मा, पूनम कुमारी, मामोनी सहिस, संजय चटर्जी, विभा कुमारी, रीना कुमारी, सुजाता कुमारी सहित सफल इंडिया के सदस्य एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

समारोह के अंत में अतिथियों ने विद्यालय परिवार की सराहना करते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेलकूद की महत्ता पर प्रकाश डाला।

5
286 views