
माननीय श्रीमान् मुख्यमन्त्री जी
झारखण्ड सरकार, राँची
विषय: पाकुड़ नगर परिषद् चुनाव में आरक्षण व्यवस्था पर पुनर्विचार हेतु निवेदन।
: माननीय श्रीमान् मुख्यमन्त्री जी
झारखण्ड सरकार, राँची
विषय: पाकुड़ नगर परिषद् चुनाव में आरक्षण व्यवस्था पर पुनर्विचार हेतु निवेदन।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं जिला पाकुड़, झारखण्ड का एक जागरूक नागरिक हूँ। मैं नगर परिषद् क्षेत्र की वर्तमान स्थिति के संबंध में आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ।
महोदय, पिछले कई चुनावों से पाकुड़ नगर परिषद् में अध्यक्ष/प्रतिनिधि पद पर बार-बार महिला आरक्षण लागू हो रहा है। दुर्भाग्यवश, क्षेत्र में विकास कार्य, सफाई व्यवस्था, सड़क, नाली, पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का संचालन अपेक्षित ढंग से नहीं हो पा रहा है। कई योजनाएँ कागज़ों तक ही सीमित रह जाती हैं, जिससे आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
मेरा यह कहना नहीं है कि महिलाएँ सक्षम नहीं हैं, परंतु वर्तमान परिस्थितियों में वास्तविक प्रशासनिक नियंत्रण अन्य लोगों के हाथों में चला जाता है, जिससे कार्यों में पारदर्शिता एवं प्रभावशीलता की कमी आती है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आगामी नगर परिषद् चुनाव में पाकुड़ क्षेत्र को अनारक्षित (सामान्य) श्रेणी में रखने पर विचार किया जाए, जिससे योग्य और सक्रिय नेतृत्व सामने आ सके और नगर का समुचित विकास सुनिश्चित हो।
आशा है कि आप जनहित में इस विषय पर गंभीरता से विचार करेंगे।
धन्यवाद।
भवदीय