
IGMC में मारपीट करने वाले डॉ राघव को कर दिया बर्खास्त
✅ देखिए भाई IGMC शिमला में डॉक्टर का बयान आया सामने, डाक्टर ने बयान में कहा है कि मैं डेली रुटीन चेक अप के लिए गया, मरीज बिस्तर पर लेटा था, तभी मैंने उसे कहा कि तू तो देखा देखा लग रहा है, इसी बात पर मरीज मुझ पर गुस्सा हुआ उसने कहा कि तुमने मुझे तू कैसे कहा, क्या घर पर भी तू ऐसे बात करता है, फिर वही से बहसबाजी शुरु हुई और मारपीट तक पहुंची । अब यहां पर डाक्टर ने अपने बयान में यह स्पष्ट कर दिया है कि डॉक्टर ने तू तड़ाक से मरीज से बात की है जिसपर मरीज गुस्सा हुआ था ।
#IGMC में मारपीट करने वाले डॉ राघव का पहला बयान आया सामने🧏♀️
✅ देखिए डॉक्टर के पास मरीज तभी जाता है जब वह बीमार होता है, और अगर परेशान मरीज कुछ बोल देता है तो इसमें डॉक्टर को संयम और समझदारी से काम लेना चाहिए।
एक डॉक्टर को हमेशा मरीज के प्रति सहानुभूति और समझदारी दिखानी चाहिए, क्योंकि मरीज पहले से ही तनाव और असहजता में होता है। डॉक्टर की भूमिका न केवल इलाज करने की है, बल्कि मरीज को शांति और विश्वास दिलाने की भी है।
इसलिए, अगर मरीज कुछ बोल देता है, तो डॉक्टर को:
- शांति से सुनना चाहिए
- समझदारी से जवाब देना चाहिए
- मरीज की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए
- इलाज के साथ-साथ मरीज को मानसिक समर्थन भी देना चाहिए।
✅✍️ Doctor को भगवान माना जाता है। हम doctor के ऊपर आंख बंद करके विश्वास करते हैं। इसलिए doctor को भी चाहिए कि वो मरीज के प्रति सहानुभूति दिखाए ना कि इस तरीके की हरकते करे..!!🙏🙏🙏
#igmcshimla #AIMA#Shimla #latestnews #doctorpatient