logo

अवैध कॉलोनियों पर,दूसरे दिन भी श्योपुर एवं बडौदा में अवैध कॉलोनियों पर चली जेसीबी

श्योपुर✍🏻
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा ने अवैध कॉलोनियों को लेकर सख्त रूख अपनाया हुआ है, प्रशासन की सख्ती दूसरे दिन भी जारी रही तथा श्योपुर एवं बडौदा की अवैध कॉलोनियों में जेसीबी के माध्यम से रास्तों को अवरूद्ध करने तथा बनाई गई सीसी रोड को हटाने का कार्य किया गया। दूसरे दिन लगभग 07 अवैध कालोनियों पर कार्यवाही की गई है। अवैध कॉलोनियों में आम व्यक्तियों द्वारा प्लाट खरीदने के बाद उन्हें हो रही परेशानियों के चलते प्रशासन की कार्यवाही जारी है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा कहा है कि ऐसे अवैध कॉलोनाईजर जो बगैर पंजीयन एवं बगैर अनुमति लिये कॉलोनियां काटने का कार्य कर रहे है, उन पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया कि ऐसे अवैध कॉलोनाइजर आमजन को अपनी कॉलोनी की वैधता के बारे में कोई जानकारी नही देते है और उनमें उनको प्लाट क्रय कर देते है, जिससे आम लोगों को बाद में परेशानी का सामना करना पडता है। आये दिन जनसुनवाई सहित अन्य माध्यमों से अवैध कॉलोनियों के मामले संज्ञान में आते रहे है, सबसे ज्यादा परेशानी आम लोगों को होती है, जो इन कॉलोनियों के प्लाट खरीद लेते है, लेकिन कॉलोनी वैद्य नही होने से उन्हें बिजली, पानी, सडक आदि की सुविधाएं नही मिल पाती है, बगैर डायर्वसन तथा अन्य अनुमतियों के नामांतरण नही हो पाते है, लोगो के मकान के लिए आवास ऋण भी नही मिलता है, ऐसे में आम नागरिको को परेशानी का सामना करना पडता है। कॉलोनी वैद्य रूप से विकसित की जाये तो नागरिक सुविधाओं का लाभ प्लाट खरीदने वालों को मिलता है।
श्योपुर में 4 अवैध कॉलोनियों पर हुई कार्यवाही
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के निर्देश पर तहसीलदार श्रीमती मनीषा मिश्रा द्वारा राजस्व टीम के साथ आज 4 कॉलोनियों पर कार्यवाही की गई तथा अवैध कॉलोनियों में बनाये गये मार्गो, रास्तों को अवरूद्ध किया गया। इसके साथ ही जिन कॉलोनियों में सीसी रोड बनी थी, उन्हें भी नष्ट करने की कार्यवाही की गई।
तहसीलदार श्रीमती मनीषा मिश्रा ने बताया कि ग्राम बगवाज के सर्वे क्रमांक 78/2/1 में नीतू पत्नि रोशनलाल मित्तल तथा सपना पत्नि सुरेन्द्र पारशर वगैरहा द्वारा 0.637 हेक्टयर में तथा सर्वे क्रमांक 386 रकबा 0.471 हेक्टयर एवं सर्वे क्रमांक 385/1 रकबा 0.763 हेक्टयर में अतेन्द्र पुत्र अमृत गुर्जर द्वारा अवैध रूप से कॉलोनी काटी गई थी तथा मिट्टी एवं गिट्टी डालकर रोड बनाये गये थे, जिन्हें जेसीबी से नष्ट करने की कार्यवाही की गई है।
इस प्रकार नवीन नगरपालिका भवन के पास मनोज मित्तल एवं अन्य द्वारा सर्वे क्रमांक 603 में 1.108 हेक्टयर भूमि में अवैध कॉलोनी काटी गई थी, उक्त कॉलोनी में भी जेसीबी के माध्यम से रास्तों एवं सडक को नष्ट कराने की कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि ग्राम जैदा में लिंक रोड पर राधा गुप्ता पत्नि कैलाश गुप्ता द्वारा सर्वे क्रमांक 75/1/1/1 रकबा 0.580 हेक्टयर भूमि में अवैध रूप से काटी गई कॉलोनी में भी कार्यवाही करते हुए सीसी सडक को हटाने की कार्यवाही की गई। श्रीमती मनीषा मिश्रा ने बताया कि गत दिवस भी तीन अवैध कॉलोनियों पर कार्यवाही की गई, जिनमें कॉलोनाईजर गिर्राज गुप्ता सहित वासुदेव गोयल एवं सत्यनारायण माली द्वारा काटी गई कॉलोनियों पर कार्यवाही की गई थी। उन्होंने बताया कि अवैध कॉलोनाईजरों की पहचान करते हुए उनके तथा उनके परिजनो के नाम से जगह-जगह काटी जा रही अवैध कॉलोनियों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
👉🏻 *बडौदा में 3 अवैध कॉलोनियों पर चली जेसीबी*
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के निर्देश पर बडौदा में भी अवैध कॉलोनियों पर कार्यवाही की गई है। कस्बा बडौदा के भूमि सर्वे क्रमांक 3388/1/2 में कुंजबिहारी मंगल निवासी श्योपुर द्वारा 0.836 हेक्टयर भूमि में बगैर किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के आवासीय कॉलोनी काटी गई है। इसी प्रकार बंशीलाल सुमन द्वारा के नाम दर्ज कस्बा बडौदा की भूमि सर्वे क्रमांक 4006/1/2/2 रकबा 0.2120 हेक्टयर, सर्वे क्रमांक 4010/1/2 रकबा 0.104 हेक्टयर, सर्वे क्रमांक 4011/1/2/2 रकबा 0.1935 हेक्टयर, सर्वे 4012/1/4/2/2 रकबा 0.1513 हेक्टयर कुल कीता 4 कुल रकबा 0.6608 हेक्टयर भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी काटकर भू-खण्ड के विक्रय किये जा रहे है।
बडौदा के भूमि सर्वे क्रमांक 3971/2 रकबा 0.865 हेक्टयर भूमि जो कि वर्तमान अभिलेख में गौरव जाति वैश्य एवं अन्य के नाम दर्ज है, उक्त भूमि पर कच्ची रोड डालकर अवैध कॉलोनी काटी गई है और भू-खण्डो का विक्रय किया जा रहा है। आरआई श्री दिव्यराज धाकड ने बताया कि उक्त सभी अवैध कॉलोनियों में बनाये गये रास्तों और कच्ची सडको को जेसीबी चलाकर नष्ट करने की कार्यवाही की गई है।

0
1131 views