logo

बागोरा में सार्वजनिक कुएँ से लोहे का जाल हटाने का गंभीर आरोप, पंचायत नियमों की खुली अवहेलना रिपोर्ट - राजू माली पत्रकार


खंडार तहसील की ग्राम पंचायत कुरेड़ी के बागोरा गांव, वार्ड संख्या 9 में सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार, सार्वजनिक कुएँ पर लगा लोहे का सुरक्षा जाल अवैध रूप से हटाकर निजी उपयोग में ले लिया गया, जिससे गांव में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में एक बच्चे की कुएँ में गिरने से हुई गंभीर घटना के बाद जनसुरक्षा के उद्देश्य से कुएँ पर मजबूत लोहे का जाल लगाया गया था। आरोप है कि विनोद सिंह राजपूत के पुत्र रघुवीर सिंह राजपूत द्वारा दबंगई दिखाते हुए यह जाल हटवाकर अपने घर में उपयोग कर लिया गया। नियमों का उल्लंघन और जनहित से खिलवाड़ यह कृत्य पंचायती राज अधिनियम, सरकारी संपत्ति की अवैध हेराफेरी और सार्वजनिक संपत्ति के दुरुपयोग की श्रेणी में आता है। इससे भविष्य में किसी बड़े हादसे की आशंका भी जताई जा रही है। शिकायत में प्रमुख मांगें दोषी व्यक्ति पर पंचायती राज अधिनियम की धाराओं में तत्काल कार्रवाई, हटाए गए लोहे के जाल को तुरंत पुनः सार्वजनिक कुएँ पर लगवाया जाए भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु कड़े कदम ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि तत्काल कार्रवाई नहीं हुई, तो मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। वार्ड पंच राजू माली, भारतीय समाज सेवा संस्था खंडार उपाध्यक्ष बलराम माली, सुमेर, प्रेमराज, जगमोहन जादौन, रामभजन माली, श्री मोहन,रामभजन सैनी, गजानंद, हरिविलास, भागीरथ माली , रमेश, दिनेश, शंकर, हनुमान, खिलाड़ी, श्रीपत, मुरारी लाल, गणेश माली, लछु सहित अन्य लोगों मोजूद रहें थे

7
6 views