आहत कर दिया इस तस्वीर ने...ऐसी तो नहीं थी भगवान राम की भूमि
किसकी नजर लग गई हमारी संस्कृति को
देवरिया शहर का रहने वाला कक्षा 11 का छात्र है जो अपने मां-बाप का इकलौता बेटा है उसने पिता को मजबूर कर दिया पैरों में गिरकर माफी मांगने के लिए...पिता ने किसी बात को लेकर बेटे को कुछ युवकों के सामने डांट दिया। यह बात बेटे को इतनी बुरी लग गई और वह कोतवाली पहुंच गया। पिता पर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत कर दी। कोतवाली पुलिस जांच शुरू की और पिता को थाने बुलाया । पिता ने पूरी बात बताई और बेटे को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। वह बार-बार पिता पर कार्रवाई की मांग कर रहा था। अंत में पिता को बेटे के पैरों पर गिर कर माफी मांगनी पड़ी। उसके बाद बेटा माना और पिता के साथ जाने को तैयार हुआ।
माता-पिता का आगे का जीवन बहुत कष्टकारी होने वाला है ..