logo

आईटीआई गोविंदपुरा में रोजगार मेले का सफल आयोजन, 397 अभ्यर्थियों का हुआ चयन


​भोपाल | 24 दिसंबर 2025
​मध्यप्रदेश शासन के 'युवा संगम' कार्यक्रम के अंतर्गत आज शासकीय आईटीआई (ITI) गोविंदपुरा में एक वृहद रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का सफल आयोजन किया गया। जिला रोजगार कार्यालय एवं अनुदीप फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस मेले में युवाओं ने भारी उत्साह दिखाया।
​पंजीयन और चयन का विवरण:
प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चले इस मेले में कुल 535 अभ्यर्थियों ने ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यम से अपना पंजीयन कराया। मेले में निजी क्षेत्र की 20 प्रतिष्ठित कंपनियों ने सहभागिता की। कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार और प्रारंभिक स्क्रीनिंग के बाद कुल 397 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन किया गया।
​रोजगार के साथ स्वरोजगार पर जोर:
मेले का मुख्य उद्देश्य युवाओं को न केवल निजी क्षेत्र में नौकरी (रोजगार) दिलाना था, बल्कि उन्हें स्वरोजगार के अवसरों और अप्रेंटिसशिप के माध्यम से कौशल विकास से जोड़ना भी रहा। चयनित उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार विभिन्न तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों के लिए चुना गया है।
​संस्थान के प्राचार्य और जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप 'युवा संगम' के माध्यम से युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास निरंतर जारी रहेंगे। मेले के सफल आयोजन में अनुदीप फाउंडेशन की टीम का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कृष्णकान्त श्रीवास्तव
भोपाल सम्वाददाता

10
6999 views