"कपाल मोचन में रखा गया गुरुद्वारा के लिए दीवान हाल का नींव पथर HSGPC प्रधान झींडा जी द्वारा व सजाया कीर्तन दरबार"!
कपुरी :- आज 24 दिसंबर 2025 हरयाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से एक नगर कीर्तन गुरुद्वारा पहली और दसवीं पतशाही कपाल मोचन बपोक बिलासपुर, जिला यमुनानगर -हरयाणा से गांव मछरौली, नागलपत्ती, झंडा, रसूलपुर, हवेली, सारांवा, सरावी, कुराली मारवा, कपुरी बस स्टैंड, बिलासपुर आदि कई जगहों से गुजरता हुआ कपाल मोचन में सम्पन्न हुआ, हर स्थान पर भारी संख्या में संगत नें इकठे हो कर चाय, पानी, दूध, फ्लोँ आदि की सेवा की!
HSGPC प्रधान, सरदार जगदीश सिंघ झींडा जी नें कपाल मोचन गुरुद्वारा साहिब जी के लिए दीवान हाल का नींव पथ्थर रखा इस मौका पर HSGPC मेंबर सरदार कायमपुर, कारसेवा वाले बाबा हर्बन्स सिंघ जी के प्रतिनिधि बाबा सूखा सिंघ व बाबा लाड़ी जी विशेष तौर पर हाज़िरी रहे!