logo

A district-level mining task force review meeting was held. During the meeting, measures to prevent illegal stone mining and illegal sand mining

जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक किया गया। इस दौरान अवैध पत्थर उत्खनन, अवैध बालू/कोयला/अभ्रक उत्खनन के रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा समीक्षा की गई। सीसीएल के पट्टा क्षेत्र, वन क्षेत्रों हो रहे मायका अभ्रक के अवैध उत्खनन व अन्य क्षेत्रों में

कोयलें के अवैध उत्खनन व प्रेषण की रोकथाम व अन्य पर विचार विमर्श किया गया। बालू घाटों के संचालन एवं बालू के अवैध भंडारण उठाव एवं परिवहन के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके अलावा सभी संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन,

परिवहन, भंडारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

26
32 views