गोपाल नवयुवक मंडल मगवास व my india द्वारा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
माई भारत एवं गोपाल नवयुवक मंडल मगवास के संयुक्त तत्वावधान में मगवास खेल मैदान में प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती मंजू देवी चव्हाण निवर्तमान सरपंच ग्राम पंचायत मगवास ने करते हुए उद्घाटन किया। जिसमें वालीबॉल, कबड्डी एवं दौड़ जिसने सो मीटर ओर दोसो मीटर शामिल रही।
प्रतियोगिता कार्यक्रम का समापन आज दिनांक 24/12/25 को पारितोषिक देकर हुआ जिसमें बालीवाल, कबड्डी प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त टीमों को देकर हुआ। वालीबॉल मैच में कमलेश्वर क्लब विजेता ओर मगवास द्वितीय टीम उप विजेता, कबड्डी मैच में बिजासन क्लब मगवास विजेता, गोपेश्वर क्लब उप विजेता रहे। दौड़ में अनुज मेहता प्रथम आए
गोपाल नवयुवक मंडल सचिव लोकेश जोशी ने बताया कि कार्यक्रम समापन की अध्यक्षता अखिल भारतीय परशुराम युवा विचार मंच के प्रदेश सचिव जे पी जोशी ने की, विशिष्ट अतिथि जगदीश ओड और हेमंत जोशी भरत कुमार जोशी रहे। कार्यक्रम में गोपाल जोशी अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए खेलो के जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला।