logo

बागोरा गांव के ग्रामीणों ने उप जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, रिपोर्ट - राजू माली

खंडार उपखंड मुख्यालय के बालेर से बागोरा संपर्क सड़क मार्ग पर डामरीकरण में लिपापोती का आरोप लगाते हुए गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को उप जिला कलेक्टर को लिखित ज्ञापन सौंपकर संबंधित विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। ज्ञापन सौंपे जाने के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में अनियमितताओं, मनमानी और नियमों की खुली अनदेखी के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। शिकायत पत्र पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के हस्ताक्षर होने से मामला और अधिक गंभीर हो गया है। ग्रामीणों ने तत्काल निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो आमजन का प्रशासन से भरोसा उठ जाएगा। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि सार्वजनिक विभाग तुरंत एक्शन लेगा? या फिर यह शिकायत भी फाइलों में दबकर रह जाएगी? कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन की चेतावनी ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि जल्द ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।इस दौरान वार्ड पंच राजू माली, भारतीय समाज सेवा संस्था खंडार उपाध्यक्ष बलराम माली, प्रेमराज, शंकर, गणेश माली, मुरारी लाल, लच्छू, हनुमान, रामभजन माली, जगमोहन सिंह, दिनेश, श्री मोहन, राम-लखन सैनी, श्रीपत सैनी, शिवनारायण, बाबूलाल, खिलाड़ी, गजानंद, हरिविलास, सुमेर भागीरथ माली सहित अन्य लोगों मोजूद रहें थे।

10
648 views