logo

मनरेगा योजना बनी सरपंच रोजगार सहायक के मोटी कमाई का जरिया चितरंगी ब्लॉक मे फर्जीवाड़ा की राह पर चल रही मनरेगा योजना

सिंगरौली जिले अन्तर्गत चितरंगी ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत डाला में हो रहा मनरेगा घोटाला श्रमिकों की फर्जी हाजिरी भरकर लाखों रुपये का घोटाला किया जा रहा है। इस मामले में रोजगार सहायक सहित मनरेगा कर्मियों की भूमिका संदिग्ध हैं।

*मनरेगा घोटाले के मुख्य बिंदु:*

- *मोबाइल से मोबाइल का फर्जी हाजिरी*: रोजगार सहायक द्वारा श्रमिकों की फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है, जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है।
- *मोबाइल से मोबाइल का फर्जी फोटो अपलोड*
- : मनरेगा मजदूरी में बाकायदा मनरेगा मजदूरों की जगह मोबाईल का फोटो हो रहा है अपलोड, स्थलों के फोटो का पता नहीं पर फर्जी मजदूरों का फोटो हो रहा अपलोड, नाम किसी का फोटो किसी और की लगाई जा रही है, जो कि सरासर नियमों का उल्लंघन है।

*कार्रवाई की मांग*

- जिला प्रशासन से मांग की गई है कि इस मामले में जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
-
*ग्राम पंचायत सहित जनपद अधिकारीयो के कार्यशैली पर उठ रहा सवाल*

- आए दिन एक न एक नया मामला देखने को मिल रहा चाहे बिल भुगतान हो या मनरेगा अटेंडेंस लेकिन फिर भी कार्यवाही के नाम पर क्यु चुप्पी साधे है अधिकारी अखिरकार क्या है पूरा माजरा

*जांच की आवश्यकता*

- इस मामले में जांच के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
-
- जिला प्रशासन को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि मनरेगा योजना का लाभ केवल पात्र हितग्राहियों तक ही पहुंचे ।

13
57 views