
नगर अध्यक्ष ने फीता काटकर नये सर्राफा प्रतिष्ठान मौर्या ज्वेलर्स का किया शुभारंभ
*कछौना, हरदोई।* कछौना कस्बा की मिश्रा मार्केट में नये सर्राफा प्रतिष्ठान मौर्या ज्वेलर्स का शुभारंभ नगर अध्यक्ष राधा रमण शुक्ला उर्फ पंकज ने फीता काटकर किया, उन्होंने प्रतिष्ठान मलिक को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। व्यवसाय क्षेत्र में नए युवा साथियों के आने से कस्बा सहित क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलती है। गुणवत्तापरक ज्वेलरी मिलने से स्थानीय लोगों को दूर शहरों में नहीं दौड़ना पड़ता है। दुकान के ऑनर्स संगम मौर्य व कौशल मौर्य निवासी अरसेनी ने बताया क्षेत्र की मांग अनुरूप उचित मूल्य व गुणवत्तापरक ज्वेलरी सामग्री उपलब्ध कराने के लिए इस प्रतिष्ठान को खोला है। ग्राहकों को हॉलमार्क लगी ज्वेलरी व किफायती मूल्य पर उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है। सोना चांदी के आधुनिक डिजाइन के जेवर उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष रवि गुप्ता, उपाध्यक्ष अंशु गुप्ता, सभासद गण ज्ञानीराम मौर्य, सभासद प्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्य, विजय कुमार सहित व्यापारी बंधु, प्रबुद्धजन, सम्मानित ग्राहक, अशोक सम्राट क्लब के राष्ट्रीय परिवेक्षक व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रघुनाथ प्रसाद मौर्य जी मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- शाक्य आशीष सिंह मौर्य (न्यूज़ रिपोर्टर)