logo

"अखिल भारतीय पालक संघ" द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर भिलाई न्यू खुर्शीपार जोन 02 वार्ड 45 में किया गया

" अखिल भारतीय पालक संघ" द्वारा नि: शुल्क नेत्र जांच शिविर विशेषज्ञ "डॉ संतोष सिंह" एवं संस्था के संयोजक "किशोर कुमार" के द्वारा निःशुल्क नेत्र प्रशिक्षण का कार्यक्रम किया गया जिसमें क्षेत्रवासियों को आंखों से संबंधित परेशानियों का निरीक्षण कर उन्हें दूर करने एवं उचित इलाज करने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही " नशा" एवं " डिजिटल नशा" से दूर रह कर अपने जीवन को सफल बनाने के लिए क्या करे , इस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया साईं मंदिर ग्राउंड सड़क 52/54 के मध्य न्यू खुर्शीपार जोन 02 वार्ड नं 45 भिलाई में जहां मुख्य वक्ता के रूप में हमारे अंचल के बहुचर्चित पार्षद श्री श्याम सुंदर राय जी "अनमोल वचनों से बच्चों को "नशे" एवं " डिजिटल नशे" से दूर रह कर अपने करियर को सफल बनाने का गुण सिखाए , जहां बच्चे अत्यंत उत्साह के साथ उनके बहुमूल्य वचनों को सुन कर अपने करियर को नशे से दूर रहते हुए सफल करने का मार्गदर्शन प्राप्त किए, कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अरुंधूति दुबे , सचिव प्रदीप दुबे, संयोजक किशोर कुमार , संचालक स्वदेश शुक्ला , नीतीश भंडारे, डॉ संतोष सिंह, संजीत सोनी सहित समस्त वार्ड वासी उपस्थित रहे।

12
282 views