logo

एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत के बाद भी एनडीए नेता तेजस्वी फोबिया से ग्रसित..... चितरंजन गगन (राजद प्रदेश प्रवक्ता)

बिहार पटना/24दिसम्बर :- राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत के बाद भी उसके नेता जीत के सदमे से अबतक उबर नहीं पाए हैं और बिहार विधानसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित जीत को वे खुद हीं नहीं पचा पा रहे हैं। अबतक तो हारने वाले को हीं सदमे की बात सुनी जाती थी पर एनडीए नेता तो जीतने के बाद भी सदमे के दौर से गुज़र रहे हैं। इसीलिए आज भी उनके दिल और दिमाग से तेजस्वी यादव नहीं निकल रहे हैं। और वे तेजस्वी फोबिया से परेशान हैं।
प्रदेश राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि स्वाभाविक जीत और गैर स्वाभाविक जीत में यही बड़ा फर्क है अन्यथा जिस गठबंधन को इतना बड़ा जनादेश मिलेगा उसे विपक्ष पर टिका-टिप्पणी करने की जरुरत हीं नहीं होगी। उसके उपर जनादेश का इतना बड़ा दबाव रहेगा कि उसे जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने की बेचैनी रहेगी। उसके व्यवहार में उच्छृंखलता और हल्कापन नहीं बल्कि स्वाभाविक रूप से विनम्रता और गंभीरता आ जाएगी।
प्रदेश राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि जदयू के मुख्य प्रवक्ता सहित एनडीए नेताओं के बयान से यह स्वत: साबित होता है कि बिहार के लोगों का जनसमर्थन तेजस्वी यादव के साथ है। और जनसमर्थन के मामले में एनडीए के सारे नेता तेजस्वी यादव के सामने बौने हैं। अन्यथा इतनी बड़ी जीत के बाद भी एनडीए नेताओं को आज तेजस्वी यादव के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने की जरुरत नहीं होती।
प्रदेश राजद प्रवक्ता ने कहा कि दरअसल बिहार में एनडीए और उसमें शामिल दलों के अन्दर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसीलिए एक दूसरे पर दबाव बनाने के साथ हीं दल के विधायकों पर भी दबाव बनाने लिए हीं भाजपा और जदयू के नेता दूसरे दलों के विधायकों द्वारा सम्पर्क किए जाने के झूठे दावे किए जा रहे हैं।

1
1036 views