
पहली बार पूर्णतः डिजिटल होगी जनगणना
24_12_2025_RAJSAMAND_PRESS_NOTE_02
---------------------------------------
पहली बार पूर्णतः डिजिटल होगी जनगणना
मोबाइल एप प्रगणक करेंगे डाटा संकलन, पोर्टल से होगी निगरानी
पहले फेज़ में होगी हर घर की लिस्टिंग, दूसरे फेज़ में हर नागरिक की गणना
कलेक्ट्रेट में बुधवार को आयोजित हुई जनगणना-2027 की तैयारी बैठक
फ़ोटो संलग्न
राजसमंद, 24 दिसंबर। जनगणना-2027 देश की पहली पूर्णतः डिजिटल जनगणना होगी। इसकी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।
आगामी जनगणना में प्रगणक मोबाइल एप के माध्यम से घर-घर जाकर आंकड़े संकलित करेंगे, जबकि संपूर्ण प्रक्रिया की निगरानी सेंसस मैनेजमेंट एंड मॉनिटरिंग पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। जनगणना कार्यक्रम के अनुसार मई–जून 2026 में मकानों के सूचीकरण एवं गणना का कार्य किया जाएगा, जबकि द्वितीय चरण में मुख्य जनगणना फरवरी 2027 में पूरे देश में एक साथ संपन्न होगी।
बुधवार को जनगणना-2027 की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में एडीएम नरेश बुनकर, जनगणना कार्य निदेशालय के सहायक निदेशक विशाल गर्ग, सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक डॉ पीयूष भण्डारी, सभी उपखंड अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
एडीएम बुनकर ने सभी अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उप निदेशक डॉ भण्डारी ने बताया कि जनगणना-2027 की तैयारियों के अंतर्गत जिले की प्रशासनिक इकाइयों की सूची एवं नक्शों के सत्यापन हेतु जनगणना कार्य निदेशालय द्वारा एक दिवसीय कैंप आयोजित किया गया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा तहसील के समस्त राजस्व ग्रामों एवं नगरीय निकायों की अद्यतन सूचियां, वर्ष 2011 के बाद सीमाओं में हुए परिवर्तन से संबंधित अधिसूचनाएं तथा तहसील एवं नगरीय निकायों के प्रमाणित नक्शे प्रस्तुत किए गए।
नगर क्षेत्रों के लिए नगर सूची को अंतिम रूप देने हेतु कैंप में विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए। संबंधित चार्ज अधिकारियों द्वारा नगर का नाम, वर्तमान क्षेत्रफल, वार्डों की संख्या सहित समस्त विवरणों की जांच एवं सत्यापन किया जाएगा। साथ ही अपवृद्धि, नगरीय समूह तथा स्लम बस्तियों से संबंधित अद्यतन जानकारी निर्धारित प्रपत्रों में भरकर प्रस्तुत की जाएगी।
जनगणना निदेशालय के सहायक निदेशक विशाल गर्ग ने कहा कि जनगणना-2027 के लिए यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
-----------------------
—
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय,
राजसमंद–313324