logo

जिला कांग्रेस कमेटी ने हरदा में किया जोरदार विरोध प्रदर्शन

हरदा। जिला कांग्रेस समिति हरदा ने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलकर “जी राम जी” रखे जाने के विरोध में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। विरोध की शुरुआत सर्वप्रथम महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर नारायण टॉकीज चौराहे पर धरना दिया।
इस धरना-प्रदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन साईं, विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने, पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पवार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष कोठारी सहित सभी ब्लॉक अध्यक्ष एवं खिरकीया जनपद अध्यक्ष रानू दशरथ पटेल कांग्रेस पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
धरना स्थल पर बड़ी संख्या में मजदूर भाई भी गेती फावड़ा तगाड़ी लेकर पहुंचे तथा केंद्र सरकार के निर्णय के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना का नाम बदलना जनता की भावना के साथ खिलवाड़ है, जिसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा

124
2897 views