logo

न्यूमैक्स ग्रुप ने ठोका 50 करोड़ का मानहानि का दावा, रियल एस्टेट जगत में मचा हड़कंप

24 दिसंबर 2025 मुजफ्फरनगर में संचालित न्यूमैक्स टाउनशिप परियोजना को लेकर फैलाए जा रहे कथित झूठे, भ्रामक एवं दुर्भावनापूर्ण प्रचार के विरुद्ध न्यूमैक्स ग्रुप ने अब निर्णायक और कठोर रुख अपनाते हुए 50 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा दायर किया है। कंपनी के इस कदम से रियल एस्टेट क्षेत्र में व्यापक चर्चा और हलचल का माहौल बन गया है। न्यूमैक्स ग्रुप की ओर से जारी आधिकारिक बयान में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कुछ व्यक्तियों द्वारा जानबूझकर कंपनी की छवि धूमिल करने, जनता में भ्रम फैलाने तथा निवेशकों का विश्वास तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था, जिसे अब किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कंपनी ने दो टूक शब्दों में कहा है कि उसकी इंटीग्रेटेड टाउनशिप परियोजना का किसी भी प्रकार के न्यायिक विवाद, लंबित मुकदमे अथवा सेबी–सहारा प्रकरण से कोई लेना-देना नहीं है। जानकारी के अनुसार, न्यूमैक्स ग्रुप द्वारा दिनांक 23 दिसंबर 2025 को श्री विकास वर्मा उर्फ विकास बालियान, निवासी मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) को विधिक नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में यह निर्देशित किया गया है कि प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंपनी के विरुद्ध प्रसारित की जा रही सभी असत्य, भ्रामक एवं मानहानिकारक सामग्री को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए, साथ ही सार्वजनिक रूप से बिना किसी शर्त के माफी प्रकाशित की जाए। इसके अतिरिक्त भविष्य में इस प्रकार की किसी भी गतिविधि की पुनरावृत्ति न करने की लिखित गारंटी देने की भी मांग की गई है। न्यूमैक्स ग्रुप ने स्पष्ट किया है कि वह एक प्रतिष्ठित, विश्वसनीय और कानून का पूर्ण पालन करने वाली रियल एस्टेट कंपनी है। कंपनी द्वारा मुजफ्फरनगर में विकसित की जा रही इंटीग्रेटेड टाउनशिप परियोजना सभी आवश्यक वैधानिक स्वीकृतियों, सरकारी अनुमतियों और प्रचलित कानूनों के पूर्ण अनुपालन के साथ, पारदर्शी प्रक्रिया के तहत संचालित की जा रही है। कंपनी के अनुसार, दुर्भावनापूर्ण एवं झूठे प्रचार के कारण उसकी व्यावसायिक साख, ब्रांड छवि तथा वर्षों से अर्जित ग्राहकों के विश्वास को गंभीर क्षति पहुँची है। इस क्षति का आकलन लगभग 50 करोड़ रुपये किया गया है, जिसके आधार पर मानहानि का दावा प्रस्तुत किया गया है। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समय सीमा में विधिक नोटिस का पालन नहीं किया गया, तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कठोर दीवानी एवं आपराधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। न्यूमैक्स ग्रुप ने अपने सभी ग्राहकों, निवेशकों और आम नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि कंपनी की सभी परियोजनाएँ पूरी तरह वैध, सुरक्षित, पारदर्शी और भरोसेमंद हैं। कंपनी ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह, भ्रामक प्रचार या अपुष्ट सूचनाओं से भ्रमित न हों और केवल आधिकारिक व प्रमाणिक जानकारी पर ही विश्वास करें। कंपनी का यह कदम न केवल उसकी साख की रक्षा की दिशा में अहम माना जा रहा है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि ग्राहकों के हितों एवं विश्वास के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ अब सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

4
89 views