
राष्ट्रीय सेवा योजना के तीसरे दिन गांव दांगनहेड़ी के मंदिर परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया
राष्ट्रीय सेवा योजना के तीसरे दिन गांव दांगनहेड़ी के मंदिर परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया
खैरथल / हीरालाल भूरानी
राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में सोमवार से चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन की शुरुआत योग व प्राणायाम से की तथा दांगनहेड़ी के मंदिर परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया l आज का शिविर मुख्य रूप से समाज में फैल रही नशे की बुराई व बेटियों की शिक्षा को लेकर समर्पित रहा l स्वयं सेविका अंजलि, खामोश,भूमिका,नीतू,चेतन,आभा,मुस्कान,कुमकुम, पायल,शालिनी,सोम,दीपिका आदि ने समूह में विभक्त होकर गोद ली गई बस्ती दांगनहेड़ी के नुक्कड़ों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया तथा घर-घर जाकर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और जागरूकता फैलाने का कार्य किया l
कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर प्रियंका ने बताया कि शिविर के बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता डॉ उमा शर्मा ने स्वयं सेविकाओं को मुख्य रूप से घरेलू हिंसा, महिलाओं के विधिक अधिकार ,पोक्सो एक्ट, राष्ट्रीय महिला आयोग, महिला सुरक्षा कानून , दहेज निषेध अधिकार अधिनियम आदि के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की l
डॉ रमेश शर्मा ने सिंगल यूज प्लास्टिक के नकारात्मक प्रभावों, कचरा प्रबंधन , उपयोगकर्ताओं को जिम्मेदार बनने और स्थाई विकल्पों को अपनाने के लिए प्रेरित किया l