logo

कृषि भवन प्रांगण में आयोजित हुआ किसान सम्मान दिवस मेला प्रदर्शनी

अध्यक्ष जिला पंचायत एवं जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्तर पर सम्मानित हुए 41 किसान

बहराइच 23 दिसम्बर। कृषि विभाग बहराइच के तत्वावधान में कृषि भवन प्रांगण में भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस के पावन अवसर पर आयोजित 01 दिवसीय जनपद स्तरीय परम्परागत कृषि विकास योजना एवं मिलेट्स रेसिपी कार्यक्रम आयोजन का उद्घाटन मा. जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह व जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के साथ भारत रत्न ‘भूतपूर्व’ प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। सर्वप्रथम मा. अध्यक्ष जिला पंचायत व जिलाधिकारी के साथ लगायी गयी प्रदर्शनी एवं स्टालों का अवलोकन कर लगायी गयी प्रदर्शनी की सराहना की। प्रदर्शनी में विशेष रूप से जनपद के कृषक उत्पादक संगठनों ने बढ़चढ़कर अपने प्राकृतिक एवं जैविक उत्पादों का प्रदर्शन किया तथा कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम विभाग, गन्ना तथा मिलेट्स रेसिपी तथा जैविक कार्यक्रम की लगायी गयी प्रदर्शनियों का भी अवलोकन किया गया। इस अवसर पर जनपद के कृषि विभाग के 08, उद्यान विभाग के 06, रेशम के 04, मत्स्य के 04, गन्ना विभाग के 02, कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच व नानपारा के 02-02, मिलेट्स के अन्तर्गत सांवा एवं रागी के 03 तथा मिलेट्स रेसिपी कार्यक्रम के 06 कुल 41 किसानों/रेसिपी के चयनित लाभार्थी को किसान सम्मान प्रमाण पत्र तथा षाल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती मंजू सिंह ने सर्वप्रथम भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस पर सम्मानित कृषकों को बधायी भी दी तथा जनपद के किसानों द्वारा जैविक एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होनें भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस पर सभी उपस्थित किसानों, अधिकारियों, कर्मचारियों को किसान सम्मान दिवस के अवसर पर बधायी दी। उन्होनें कहा कि हम प्रतिवर्ष भारत रत्न मा. चौधरी चरण सिंह की जयन्ती बनाते है परन्तु चौधरी चरण सिंह जी का सम्मान हमारी सरकार द्वारा उन्हें भारत रत्न के सम्मान से सम्मानित किया है।
जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने सम्मानित किसानों को बधायी देते हुए कहा कि आप द्वारा किये गये प्रयास से जिले के और किसान लाभान्वित होगें तथा हमारे किसानों की आय वृद्धि होगी। उन्होनें कृषि एवं एलाईड विभागों द्वारा कृषक हित में कराये जा रहे कार्यो की सराहना की। उन्होनें कृषि भवन कार्यालय तथा मिलेट्स गैलरी का निरीक्षण किया तथा डीडी एग्री कल्चर द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।
उप निदेषक कृषि विनय कुमार वर्मा ने सर्वोच्च उत्पादकता प्राप्त किसानों को बधायी दी। तथा उपस्थित सभी किसानों से विष मुक्त खेती करने की सलाह दी। उन्होनें कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। गोष्ठी में मौजूद वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ सी.पी.एन. गौतम, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ षैलेन्द्र सिंह ने किसानों को सर्वोच्च उत्पादकता प्राप्त किसानों को बधायी देते हुए कहा कि हमें उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के साथ-साथ प्राकृतिक खेती भी करना होगा। जिससे हमारा पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य अच्छा रहे।
बैठक में मौजूद रहे पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा चन्द्रभान सिंह संचित ने पुरस्कृत हुए किसानों को बधाई देते हुए कहा कि जब से हमारी सरकारी आयी है किसानों का सम्मान हो रहा है। प्रगतिषील कृषक बब्बन सिंह ने किसानों को प्राकृतिक खेती कर उत्पादन बढ़ाने की सलाह दी। मुन्नालाल वर्मा बीआरसी सेन्ट्रल निदेषक एवं प्राकृतिक एवं मषरूम उत्पादक पयागपुर ने किसानों को प्राकृतिक खेती कर आय वृद्धि के तरीके बताये। इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी पशु चिकित्साधिकारी मो. षकील सहायक निदेशक मत्स्य बाबूराम, सहायक निदेशक रेशम के एमके सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रियानन्दा, भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ सौरभ वर्मा, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी कैसरगंज शिशिर कुमार वर्मा, अवर अभियन्ता कृषि नितीन कुमार मौर्या, अध्यक्ष मृदा परिक्षण आषुतोष पाण्डेय, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक गु्रप ए सुधाकर षुक्ला, कुलदीप वर्मा, राम प्रकाष मौर्या सहित कृषि विभाग के अधिकारी/कर्मचारी सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।

0
12 views