logo

सी पी आर ओ राव शशीकरण ने किया खैरथल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, आमजन से लिए सुझाव

*सीपीआरओ राव शशीकरण ने किया खैरथल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, आमजन से लिए सुझाव*
आमजन के सुझावों पर अमल का होगा प्रयास
खैरथल / हीरालाल भूरानी
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) राव शशीकरण ने बुधवार को रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ खैरथल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किए गए नवनिर्मित एवं पुनर्विकास कार्यों का अवलोकन किया तथा स्थानीय नागरिकों से सीधे संवाद कर उनके सुझाव प्राप्त किए।
निरीक्षण के दौरान नागरिकों ने प्लेटफॉर्म नंबर दो पर रेलवे फाटक के समानांतर वैकल्पिक मार्ग बनाए जाने का सुझाव दिया, जिसके लिए मौके पर पर्याप्त स्थान भी दिखाया गया। इसके अलावा खैरथल स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव बढ़ाने, स्टेशन के सौंदर्यकरण कार्यों के संरक्षण की जिम्मेदारी तय करने और सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की मांग रखी गई।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि स्टेशन के प्रतीक्षालय का सौंदर्यकरण काफी लागत से किया गया है, लेकिन असामाजिक तत्वों एवं बंदरों के जमावड़े के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में यहां सुरक्षा गार्ड अथवा रेलवे कर्मी की स्थायी तैनाती आवश्यक बताई गई।
मीडिया से बातचीत में सीपीआरओ राव शशीकरण ने कहा कि, “खैरथल रेलवे स्टेशन आधुनिक डिजाइन और स्थानीय कला का अनूठा उदाहरण है। यह स्टेशन क्षेत्र के व्यापार और यात्री सुविधाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।"
उन्होंने बताया कि खैरथल अलवर जिले का प्रमुख व्यापारिक केंद्र है, जहां बड़ी अनाज एवं सब्जी मंडी स्थित है। यह स्टेशन किशनगढ़बास, तिजारा, बानसूर, बहरोड़ सहित आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी पॉइंट है।
अमृत भारत स्टेशन योजना की प्रमुख उपलब्धियां
₹12.79 करोड़ की लागत से स्टेशन का व्यापक पुनर्विकास
स्टेशन भवन का पूर्ण नवीनीकरण एवं भव्य पोर्च निर्माण
सर्कुलेटिंग एरिया 1200 से बढ़ाकर 3600 वर्ग मीटर
अलग-अलग प्रवेश एवं निकास द्वार की व्यवस्था
दोपहिया एवं चौपहिया वाहनों के लिए पृथक पार्किंग सुविधा
₹4.19 करोड़ की लागत से 12 मीटर चौड़ा एफओबी (रैंप व कवरिंग शेड सहित)
प्लेटफॉर्म शेल्टर का विस्तार एवं 4197 वर्ग मीटर सतह का नवीनीकरण
स्टेशन भवन के भीतर 300 वर्ग मीटर क्षेत्र में कलात्मक चित्रांकन
नए प्रतीक्षा कक्ष, आधुनिक शौचालय एवं दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं
इस अवसर पर कमल शर्मा (डीसीएम, जयपुर), राकेश कुमार (सहायक जनसंपर्क अधिकारी) सहित अन्य रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे।

10
63 views