
काशीपुर: 10 एकड़ जमीन बेचने के नाम पर 1.15 करोड़ की ठगी, दो प्रॉपर्टी डीलरों पर मुकदमा
काशीपुर: 10 एकड़ जमीन बेचने के नाम पर 1.15 करोड़ की ठगी, दो प्रॉपर्टी डीलरों पर मुकदमा
काशीपुर में एक व्यक्ति से 10 एकड़ जमीन बेचने के नाम पर 1 करोड़ 15 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जसपुर खुर्द कृष्णा विला कॉलोनी निवासी अक्षय भल्ला ने आईटीआई थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि ग्राम सांडखेड़ा निवासी प्रॉपर्टी डीलर जगजीत सिंह और लवजीत सिंह ने दिसंबर 2020 में ग्राम जैतपुर घोसी स्थित 10 एकड़ कृषि भूमि दिखाकर स्वयं को उसका मालिक बताया था। दोनों ने जमीन का सौदा 40 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से तय कराया।
आरोप है कि आरोपियों की बातों पर विश्वास कर अक्षय भल्ला ने अलग-अलग तिथियों में बैंक ट्रांसफर, चेक और नकद के माध्यम से कुल 1 करोड़ 15 लाख रुपये उन्हें दे दिए। आरोपियों ने तीन वर्षों में जमीन की रजिस्ट्री कराने का आश्वासन दिया था।
पीड़ित के अनुसार दिसंबर 2024 में जब उसने जमीन की ऑनलाइन खतौनी जांची, तो पता चला कि उस जमीन का मालिक कोई और है और लवजीत व जगजीत का उससे कोई संबंध नहीं है। रुपये वापस मांगने पर जानकारी मिली कि लवजीत सिंह कनाडा फरार हो चुका है, जबकि जगजीत सिंह ने पैसे लौटाने से इनकार करते हुए अभद्रता और जान से मारने की धमकी दी।
आईटीआई थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।