logo

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगपुर एक बार फिर हुआ गौरवान्वित

सिंगपुर // जबेरा जनपद अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगपुर में गुरुवार को गौरवपूर्ण क्षण देखने को मिला, जब विद्यालय के दो पूर्व होनहार विद्यार्थियों का अपनी सफलता के बाद प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।

विद्यालय से वर्ष 2016 बैच में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने वाले पूर्व छात्र श्री शुभम ठाकुर, जिनका चयन सीआईएसएफ (पैरामिलिट्री फोर्स) में होकर वर्तमान में मुंबई में पदस्थ हैं, तथा आदर्श सोनी, जिनका चयन रेलवे टेक्नीशियन पद पर होकर इंदौर में पदस्थ हैं, ने विद्यालय पहुंचकर विद्यार्थियों से संवाद किया।

दोनों सफल पूर्व छात्रों ने अपने संघर्ष, मेहनत और अनुशासन से जुड़े अनुभव साझा करते हुए वर्तमान छात्र-छात्राओं को लक्ष्य निर्धारण, निरंतर अध्ययन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का मार्गदर्शन दिया। उनके प्रेरणादायी विचारों से विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विनोद झारिया एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा दोनों प्रतिभाशाली पूर्व छात्रों का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार ने कहा कि ऐसे सफल पूर्व छात्रों का आगमन न केवल विद्यालय के लिए गौरव का विषय है, बल्कि वर्तमान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।

0
578 views