
झालावाड़ की लव कुश वाटिका मे लगेंगे 2100 सागवान पौधे
जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौर जी ने लिया जायजा
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के 101वें जन्मदिवस के अवसर हरित संकल्प
पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे एवं सांसद श्री दुष्यंत सिंह को उपस्थिति में झालावाड़ में 2100 सागवान पौधों का पौधारोपण
झालावाड़, 24 दिसंबर। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के 101वें जन्मदिवस के अवसर पर 25 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे झालावाड़ जिले में एक भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे एवं झालावाड़-बारां सांसद श्री दुष्यंत सिंह के कर-कमलों से लव कुश वाटिका, झालरापाटन में सागवान के 2100 पौधों का पौधारोपण किया जाएगा, जिससे पर्यावरण संरक्षण और हरित भविष्य का सशक्त संदेश दिया जाएगा।
जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शंभूदयाल मीणा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ होगी। इस गरिमामय अवसर पर जिले के समस्त जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
यह कार्यक्रम 25 दिसंबर को लव कुश वाटिका, झालरापाटन में आयोजित किया जाएगा। जहां सागवान के 2100 पौधों का पौधारोपण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त यहां कुल 11 हजार पौधों का रोपण कर अटल वन विकसित किया जाएगा। आयोजन के दौरान चिकित्सा विभाग से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं शिलान्यास भी किए जाएंगे, जिससे जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सकेगा।
जिला कलक्टर ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि अटल जी के विचारों और आदर्शों को आत्मसात करते हुए यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण बल्कि जनसेवा और विकास के प्रति जिले की प्रतिबद्धता का प्रतीक बनेगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शंभूदयाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
राजकीय कार्यालयों में कार्मिकों को दिलाई जाएगी सुशासन की भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के अवसर पर जिला एवं ग्राम स्तर तक के समस्त राजकीय कार्यालयों एवं उपक्रमों में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्पाजंली अर्पित की जाएगी तथा सुशासन दिवस शपथ दिलाई जाएगी
न्यूज़, मोहम्मद इमरान झालावाड़